



चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूँथा जाऊँ
चाह नहीं प्रेमी माला में बिंध प्यारी को ललचाऊँ
चाह नहीं सम्राटों के शव पर हे हरि डाला जाऊँ
चाह नहीं देवों के सिर चढूँ भाग्य पर इठलाऊँ
मुझे तोड़ लेना बनमाली,उस पथ पर तुम देना फेंक
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएँ वीर अनेक.
मातृभूमि को नमन,हर स्वर गाए जनगणमन... आज मौक़ा था राजभवन,लखनऊ में आयोजित 61वें गणतंत्र दिवस समारोह का. जब तिरंगी पट्टियों से सजी,बन्दनवारों,तोरणों और पुष्पों से सुसज्जित लखनऊ नगरी के उल्लास और उत्साह के आगे कुहासे की धुन्ध भी मानो शरमा कर एक किनारे हट गई और सामने आया भारत के भविष्य सा जगमगाता सूरज, भारत माँ की चरणवन्दना को...चुस्त और चौकस सुरक्षा-व्यवस्था के बीच प्रात: ठीक 9:30 बजे उ.प्र.के राज्यपाल श्री बी.एल.जोशी ने जैसे ही ध्वजारोहण किया, राजभवन राष्ट्रगान की ओजपूर्ण स्वरलहरियों से गूँज उठा. सारे जहाँ से अच्छा और वन्देमातरम जैसी धुनों को बजाते बैंड का उत्साह देखते बनता था. संक्षिप्त किंतु अतिमहत्वपूर्ण राजभवन के इस समारोह में उपस्थित हर दिल मानो यह कह रहा था कि हर धड़्कन वतन के लिए, सब अर्पण वतन के लिए. इस अवसर पर लखनऊ विधान सभा के सामने एक भव्य परेड की सलामी भी राज्यपाल महोदय ने ली. इस अवसर पर हम आपके लिए लाए हैं, कार्यक्रम की एक ऑडियो रिपोर्ट, कुछ तस्वीरे और कुछ देशभक्ति गीतों के संगीतबद्ध ऑडियो जो मेरे ब्लॉगर मित्रों ने कुछ समय पूर्व मेरे अनुरोध पर खास तौर से लिखे थे और मैने उन गीतों को संगीतबद्ध करवाने का वायदा किया था. सबसे पहले प्रस्तुत है राजभवन के आयोजन की ऑडियो रिपोर्ट:
20 comments:
वाह सुन्दर गीत और नयनाभिराम दृश्य ! बहुत आभार !
bahut sunder hain saare drishya aur saare geet aapki chusti aur furti kaabile taareef hai . .. dil se dhanyvaad
हर एक गीत जैसे सिधे दिल तक उतर गया, आपका बहुत-बहुत आभार इसे हमें तक पहुचाने के लिए ।
Bahut madhur geet hai , Greetings on Republic Day
दी.... यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी....
बहुत अच्छी प्रस्तुति!!
क्या बात है!
ब्लॉगरों के गीत/नज़्म तो वाकई सुरीले हैं। आभार इस प्रविष्टि के लिए!
मुझे तोड़ लेना वनमाली देना तुम उस पथ पर फेंक....
........वाह अद्भुत प्रस्तुति मीनू जी ,बहुत बहुत बधाई .
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...गीत बहुत जोश भरने वाले हैं...बधाई
ati sundar. socha nahi tha, ki itani badiyaa cheez ban jayegee. har rachanaa ko sangeetkaro v gayako ne taraash kar marmsparshi bna diya. aapko bhi sadhuvaad...ki jo vadaa kiya, use poora kar ke bhi dikhayaa. dhnyvaad. bhavishy me bhi aap ke liye rachanaatmak sahyog de kar achchha lagega.
बहुत सुन्दर. सांस्कृतिक मूल्यों से परिपूर्ण. राष्ट्रीयता से लबरेज़ प्रस्तुति.
शास्त्रीय संगीत की पृष्ठभूमि पर आधारित सभी गीत सुन्दर हैं.
बहुत आनंद आया. मीनू जी को धन्यवाद!
मीनू जी ....... सभी चित्र लाजवाब हैं ...... और सारे गीत भी एक से बढ़ कर एक ... समा बँध गया ..... आवाज़ और संगीत का जादू अपना असर दिखा रहा है ......... आपका बहुत बहुत शुक्रिया ........
Bahut sundar!!!
"तरक्की की राह में हम चलते जायें
हमारी कोशिश है नफरतों को मिटायें
हर कदम पर दिया प्रेम का जलायें
हम जीये हमवतन के लिए
हर धड़कन वतन के लिए.."
वाह मीनू जी वाह क्या सच्चे देश भक्त की तरह पोस्ट लिखी है. गीत लिखने वाले हमारे ब्लोगर बंधुओं ने, आपने और आपको सहयोग देने वाले दूसरे लोगों ने बड़ी कड़ी मेहनत की है. इस मेहनत फल मीठा ही नहीं बहुत मीठा है माँ (मातृभूमि) के प्यार की तरह. आगे भी आपसे ऐसी आशा रखती हूँ. आपको व आपकी पूरी टीम को धन्यवाद वन्दे मातरम
कहीं दिक्कत आ रही है, ऑडियो सुन नहीं पा रहा । फिर-फिर कोशिश करूँगा !
चित्र मोहक हैं । आभार ।
Meenu ji ,
Bahut hee sundar lagee yah post .yadyapi net kii gadabdee geet sunane men badhak ban rahee thee.
Poonam
बहुत सुंदर, चित्र और कविताएं दोनो।
--------
घूँघट में रहने वाली इतिहास बनाने निकली हैं।
खाने पीने में लोग इतने पीछे हैं, पता नहीं था।
वाह बहुत बढ़िया गीत सुनवाए वे भी साथी ब्लॉगरों के ! आभार।
घुघूती बासूती
sachuch hridy desh bhakti ke pavan
rang me rang gyaa ! hardik badhai !
आदरणीय मीनूजी
सुलभ सतरंगी के गीत वतन के लिये और आपका गीत "तेरे दामन" ये दो गीत खासकर बहुत पसन्द आये। बाकी गीत "ठीक" लगे।
सुलभ जी के गीत "है जीवन वतन के लिए" के संगीत के साथ गायक की आवाज भी बहुत अच्छी है, सीधे दिल में उतरने वाली।
धन्यवाद।
Post a Comment