Friday, September 18, 2009
नारायणि नमोऽस्तु ते॥
“सर्वमङ्गलमङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते॥”
हे नारायणी!आप सब प्रकार का मङ्गल प्रदान करनेवाली मङ्गलमयी हैं। कल्याणदायिनी शिवा हैं। सब पुरुषार्थो को सिद्ध करनेवाली, शरणागतवत्सला, तीन नेत्रोंवाली एवं गौरी हैं। आपको नमस्कार है।
“सर्वस्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्ति समन्विते।
भयेभ्याहि नो देवि दुर्गे देवि नमोऽस्तु ते॥
सर्वस्वरूपा, सर्वेश्वरी तथा सब प्रकार की शक्तियों से सम्पन्न दिव्यरूपा दुर्गे देवि! सब भयों से हमारी रक्षा करो; आपको नमस्कार है।
"सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्ति भूते सनातनि।
गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोऽस्तु ते॥"
तुम सृष्टि, पालन और संहार की शक्ति भूता, सनातनी देवी, गुणों का आधार तथा सर्वगुणमयी हो। नारायणि! आपको नमस्कार है।
“शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे।
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते॥”
शरण में आये हुए दीनों एवं पीडितों की रक्षा में संलग्न रहनेवाली तथा सबकी पीडा दूर करनेवाली नारायणी देवी! आपको नमस्कार है।
"ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते॥"
जयन्ती, मङ्गला, काली, भद्रकाली, कपालिनी, दुर्गा, क्षमा, शिवा, धात्री, स्वाहा और स्वधा- इन नामों से प्रसिद्ध जगदम्बिके! आपको मेरा नमस्कार हो।
"देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि॥"
हे माँ ! मुझे सौभाग्य और आरोग्य दो। काम-क्रोध आदि शत्रुओं का नाश करो, रूप दो, जय दो, यश दो और परम सुख दो.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
22 comments:
श्रध्धा और भक्ति से भरा ,
माँ भवानी के प्रति सदीयों से
चला आ रहा अनुष्ठान ,
शक्ति उपासना का पर्व ,
नव रात्र
आपके जीवन में ,
हर्ष उल्लास व ऊर्जा लाये ...
इस शुभेच्छाओं के साथ ..
शारदीय नवरात्रि की आपको हार्दिक शुभकामनाएं । जय माता दी । आभार ।
मीनू दीदी,
आपको व आपके परिवार में सब को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं । जय माता दी ।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें ..!!
नवरात्रारम्भ पर देवी महिमा की सचित्र प्रस्तुति के लिए कोटिशः आभार !
शुभकामनाएं !
शारदीय नवरात्रि की आपको हार्दिक शुभकामनाएं । जय माता दी ।
शारदीय नवरात्र की मंगल कामना ..........शक्तिस्वरूपा माँ आपको, आपके परिवार को सुखी रखें,
भाव-विभोर कर देने वाले रुप!
शुभकामनाएँ!
नवरात्रि की शुभकामनायें।
पहली बार आपके ब्लोग पर आने का मौका मिला, ये खुशकिस्मति रही, यहां अलग रंग बिखरा हुआ है। अभी आपको पढना शेष है, इत्मिनान से बाचुंगा।
फिलहाल, मां को समर्पित आपकी पोस्ट ने भावविभोर कर दिया। मां होती ही ऐसी है। शक्ति है। काश शक़्ति की पूजा हर दिन अपने माता-पिता की सेवा करते हुए की जाये तो नवरात्रि सफल मानी जायेगी।
शुभकामनाओं सहित
Hey, visit my blog http://rahulsharmaspeaks.blogspot.com/
there is something waiting for you :)
Hope you like it:)
I will definitely read your blog after some time..
नवरात्रि की आपको हार्दिक शुभकामनाएं ......जय माता दी...........आपने इन श्लोक और उनका मतलब समझा कर बहूत ही अच्छा किया ........ शुक्रिया
नवरात्री पर सचित्र
सुन्दर प्रस्तुति !
मंगलकामना !!
अच्छे चित्र हैं। अगर इंदौर आना हो तो जरूर मजा आएगा गरबे और नवरात्रि का सादर निमंत्रण।
dharmendrabchouhan.blogspot.com
आपको भी नवरात्र की हार्दिक मंगलकामनायें।
पूनम
मीनू जी,
नवरात्रि के पावन पर्व पर बहुत ही अच्छी पोस्ट।
नमामि देवि, नमामि देवि दुर्गे।
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
meenu ji punah hardik aabhar .........
नवरात्र की हार्दिक शुभ कामनाएं.....
जय माता दी.....
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें !!!!!!!!!!!
बेहद सुन्दर तस्वीर ..........
मीनू जी नमस्ते,
नवराञि की मंगलकामनाएं। देवी स्वरूपों के दर्शन करवाने के लिए धन्यवाद । मैने अपने ब्लॉग पर डिटेल डाल दी है, कृपया दृष्टि डालें ।
बहुत शानदार पोस्ट, पढ़कर खुश हो गया मन
दे चला एक टिप्पणी ये जन
नवरात्रि पर देवी महिमा की सचित्र प्रस्तुति, श्लोक और उनके अर्थ के लिए कोटिशः आभार !
शुभकामनाएं !
प्रस्तुति ज्ञानवर्धक, रोचक, मनमोहक, भक्ति वर्धक रही.
हार्दिक बधाई.
चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com
पहली बार आप के ब्लाग पर आई ।माता के सुन्दर चित्रो को देखकर आनन्द आ गया।जय माता दी ।
Post a Comment