Saturday, March 19, 2011

मिस गुझिया वर्सेज़ मिस्टर गुलाल







होली के मौके पर देखो
कैसा मचा धमाल
मिस गुझिया तो होस्ट बनी है
घोस्ट बने मिस्टर गुलाल.

मिस गुझिया के लॉन में
भीड़ मची है भारी
ड्रम और टब रंगो से भरे हैं
पूरी है तैयारी.

पापड़,चिप्स,सेव,कचरियाँ
मिस गुझिया के फ्रेंड्स
नई-नई पोशाकें सबकी
नए नए है ट्रेंड्स.

मिस्टर घोस्ट के फ्रेंड्स की
जैसे ही हुई एंट्री
आगे बढ़ कर रोका जिसने
वो था मिस गुझिया का संतरी.

यह पार्टी है होली की
मिस गुझिया के नाम
केवल इन्सान ही शामिल
इसमें घोस्टों का क्या काम?

सुनकर आगबबूला हो गया
मिस्टर घोस्ट का ग्रुप सारा
फेक के मारा जो गुब्बारा
संतरी हुआ नौ दो ग्यारह

तभी वहां पर आ गई
गुझिया जी की सहेली
मिस पापड़ी को संग लिए
पिचकारी रानी बोली
खेल खेल में मचा दिया
तुमने क्या हुडदंग
आओ सब मिल होली
खेले एक दूजे के संग
आगे बढ़ कर सबने सबको
खूब मला गुलाल
कोई चेहरा हरा दीखता
कोई गाढा लाल
हर कोई अब घोस्ट ही लगता
हुलियारों की टोली
सबने सबको गले लगाया
और कहा
हैप्पी होली.

21 comments:

Yashwant R. B. Mathur said...

हा हा हा
मज़ा आ गया.

आप को सपरिवार होली की हार्दिक शुभ कामनाएं.

सादर

प्रवीण पाण्डेय said...

आपको भी बहुत बहुत बधाई।

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

वाह, आपको भी होली की ढेर सारी शुभकामनाये ! !

ashish said...

हा हा मज़ा आ गया . रंग पर्व की ढेर सारी शुभकामनाये .

रश्मि प्रभा... said...

मिस गुझिया के लॉन में
भीड़ मची है भारी
ड्रम और टब रंगो से भरे हैं
पूरी है तैयारी.
to happy holi

ताऊ रामपुरिया said...

होली पर्व की घणी रामराम.

राज भाटिय़ा said...

आप को सपरिवार होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

डॉ. मोनिका शर्मा said...

बहुत सुंदर ....रंग पर्व की मंगलकामनाएं

girish pankaj said...

muh men aa gaya panee. lekin gujiyaa itani door hai, ki vahaan tak pahuche kaise...? holi ki shubhkamanaye.

Chaitanyaa Sharma said...

होली की शुभकामनायें .....हैप्पी होली

राजकुमार ग्वालानी said...

रंगों की चलाई है हमने पिचकारी
रहे ने कोई झोली खाली
हमने हर झोली रंगने की
आज है कसम खाली

होली की रंग भरी शुभकामनाएँ

BrijmohanShrivastava said...

होली का त्यौहार आपके सुखद जीवन और सुखी परिवार में और भी रंग विरंगी खुशयां बिखेरे यही कामना

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

कविता तो अपनी जगह...
गुझिया की ऐसी फ़ोटो छापी है कि क्या कहूं, बस ये मानीटर से बाहर ही नहीं गिरी.

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बढ़िया रहा होली का हुडदंग ... होली की शुभकामनायें

केवल राम said...

आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनायें ..

हरकीरत ' हीर' said...

इस हुडदंग में हम भी शामिल हैं मीनू जी ......

एक चुटकी रंग मेरी ओर से ......!!

Kunwar Kusumesh said...

हफ़्तों तक खाते रहो, गुझिया ले ले स्वाद.
मगर कभी मत भूलना,नाम भक्त प्रहलाद.
होली की हार्दिक शुभकामनायें.

Sunil Kumar said...

मिस गुझिया के लॉन में
भीड़ मची है भारी
ड्रम और टब रंगो से भरे हैं
पूरी है तैयारी.
खाते रहो, गुझिया .और देते रहो बधाई होली .

वन्दना अवस्थी दुबे said...

अरे वाह! यहां तो खूब हुड़दंग मची है. बधाई हो.

सदा said...

बहुत खूब ...होली की शुभकामनाएं ।।

amrendra "amar" said...

आप को सपरिवार होली की हार्दिक शुभ कामनाएं.

सादर

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails