Sunday, February 13, 2011

प्यार की घंटी

(वैलेंटाइन-डे पर एक टीनेजर की नोटबुक से कविता )







तुम्हारे प्यार की घंटी को बजना है,
मेरे सोये हुए मन को जगाने के लिए
पर तुम्हारे हाथ
कभी उस ओर बढते हुए नही पाए गए.
मेरे चारो ओर खड़े लोगों में से
कुछ की फुसफुसाहट सरकती हुई
मेरे कानो में घुसती है
कि मैं किसी भी तरह
खींच लाऊँ तुम्हारे हाथों को
घंटी तक
जिसे बजना है
पर
मेरी कोमल भावनाएँ
बहुमूल्य हैं
उन्हें मैं छोटे-छोटे मदों में खर्च नही करती...
सहेज कर रखती हूँ
अपने मन के बैंक में.
बड़ी खुद्दार हैं मेरी भावनाएँ
बिलकुल मेरी तरह.

32 comments:

शिवम् मिश्रा said...

पर क्या कभी कभी खुद्दारी छोड़ी नहीं जा सकती ... कभी कभी ... कुछ खास लोगो के लिए ??

रजनीश तिवारी said...

संभावना को मरना पड़ता है क्यूंकि घंटी कई बार कोई बजाता ही नहीं । प्यार के अलावा भी हर कहीं ये होता है । बहुत अच्छा लगा पढ़कर । धन्यवाद ।

विशाल said...

बहुत ही बढ़िया अभिव्यक्ति .
बहुत ही शुभ कामनाएं

प्रवीण पाण्डेय said...

सच कहा आपने। कोमल भावनायें तभी व्यक्त हों जब उनका मूल्य हो।

OM KASHYAP said...

aapka dhanaywaad
yaden taza hui

humari kamiya bhi batate rahiye
yaden ko dekhte rahiye

रश्मि प्रभा... said...

ye khuddar bhawnayen hi asli valentine hain

Yashwant R. B. Mathur said...

बेहतरीन पंक्तियाँ

सादर

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

सही बात . भावनाएं व्यक्तिगत ही नहीं अनमोल भी होती हैं.

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

पर
मेरी कोमल भावनाएँ
बहुमूल्य हैं
उन्हें मैं छोटे-छोटे मदों में खर्च नही करती...
Sundar !

वृक्षारोपण : एक कदम प्रकृति की ओर said...

मैं वृक्ष हूँ। वही वृक्ष, जो मार्ग की शोभा बढ़ाता है, पथिकों को गर्मी से राहत देता है तथा सभी प्राणियों के लिये प्राणवायु का संचार करता है। वर्तमान में हमारे समक्ष अस्तित्व का संकट उपस्थित है। हमारी अनेक प्रजातियाँ लुप्त हो चुकी हैं तथा अनेक लुप्त होने के कगार पर हैं। दैनंदिन हमारी संख्या घटती जा रही है। हम मानवता के अभिन्न मित्र हैं। मात्र मानव ही नहीं अपितु समस्त पर्यावरण प्रत्यक्षतः अथवा परोक्षतः मुझसे सम्बद्ध है। चूंकि आप मानव हैं, इस धरा पर अवस्थित सबसे बुद्धिमान् प्राणी हैं, अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारी रक्षा के लिये, हमारी प्रजातियों के संवर्द्धन, पुष्पन, पल्लवन एवं संरक्षण के लिये एक कदम बढ़ायें। वृक्षारोपण करें। प्रत्येक मांगलिक अवसर यथा जन्मदिन, विवाह, सन्तानप्राप्ति आदि पर एक वृक्ष अवश्य रोपें तथा उसकी देखभाल करें। एक-एक पग से मार्ग बनता है, एक-एक वृक्ष से वन, एक-एक बिन्दु से सागर, अतः आपका एक कदम हमारे संरक्षण के लिये अति महत्त्वपूर्ण है।

निर्मला कपिला said...

मेरी कोमल भावनाएँ
बहुमूल्य हैं
उन्हें मैं छोटे-छोटे मदों में खर्च नही करती...
सहेज कर रखती हूँ
अपने मन के बैंक में.
बड़ी खुद्दार हैं मेरी भावनाएँ
बिलकुल मेरी तरह.
लगता है अभी नये जमाने की उसे हवा नही लगी। सुन्दर रचना के लिये उस टीनेजर को बधाई।

सहज समाधि आश्रम said...

मीनू जी मेरे ख्याल से मैंने आपके दोनों ब्लाग पहले ही जोङ दिये हैं । लेकिन कल सुबह तक फ़िर चेक
कर लूँगा । सहयोग के लिये आभार । .

सहज समाधि आश्रम said...

मेरी कोमल भावनाएँ..बहुमूल्य हैं
उन्हें मैं छोटे-छोटे मदों में खर्च नही करती...सहेज कर रखती हूँ
अपने मन के बैंक में...बड़ी खुद्दार हैं मेरी भावनाएँ
बिलकुल मेरी तरह.
कमाल है..ऐसी भी बेटियाँ हैं । अपने देश में ।
बेहद सुखद फ़ीलिंग हुयी ।
अति सुन्दर ।

ज्ञानचंद मर्मज्ञ said...

मेरी कोमल भावनाएँ
बहुमूल्य हैं
उन्हें मैं छोटे-छोटे मदों में खर्च नही करती...
सहेज कर रखती हूँ
अपने मन के बैंक में.
बड़ी खुद्दार हैं मेरी भावनाएँ
बिलकुल मेरी तरह.

बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति !

Anonymous said...

.बड़ी खुद्दार हैं मेरी भावनाएँ
बिलकुल मेरी तरह. बहुत सुंदर है ये आपकी खुद्दारी ! सदा बनी रहे !

डॉ. मोनिका शर्मा said...

सच में अनमोल होती हैं भावनाएं...... सुंदर बिम्ब ...सुंदर विषय लेकर रची पंक्तियाँ.....

हरकीरत ' हीर' said...

इस टीनेजर की घंटी बजी या नहीं इस वेलेंटाईन में बतईयेगा मीनू जी .......

Meenu Khare said...

@हरकीरत ' हीर'

पूछ कर बताऊंगी जी :)

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

बहुत ही प्‍यारी कविता है।
---------
ब्‍लॉगवाणी: ब्‍लॉग समीक्षा का एक विनम्र प्रयास।

धीरेन्द्र गुप्ता"धीर" said...

सवालो के साये में बस इतना पूछता हूँ की क्या कोई अपना भी है? लगातार, अविरल, बिना रुके....
शायद कोई तो हो जो जवाब दे....
अच्छा लेखन, अच्छे भाव, लगे रहियेगा..
आपका अनुज..
धीरेन्द्र गुप्ता"धीर"

ashish said...

भावना का खुद्दार होना . व्यक्त करने से पहले हज़ार बार सोचना . टीन उम्र में ऐसी परिपक्व सोच . पढ़कर मन प्रफुल्लित हुआ .

सुनील गज्जाणी said...

नमस्कार !
मीनू मेम !
आप के ब्लॉग पे पहली बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ , अच्छी रचना लगी , साधुवाद ,
सादर

manu said...

बड़ी खुद्दार हैं मेरी भावनाएँ
बिलकुल मेरी तरह...

बहुत अच्छा लगा आपको पढ़ना...

manu said...

बड़ी खुद्दार हैं मेरी भावनाएँ
बिलकुल मेरी तरह...

बहुत अच्छा लगा आपको पढ़ना...

manu said...

बड़ी खुद्दार हैं मेरी भावनाएँ
बिलकुल मेरी तरह...

बहुत अच्छा लगा आपको पढ़ना...

manu said...

बड़ी खुद्दार हैं मेरी भावनाएँ
बिलकुल मेरी तरह...

बहुत अच्छा लगा आपको पढ़ना...

JAGDISH BALI said...

Nice post. The bell will ring hopefully.

ज्योत्स्ना पाण्डेय said...

बहुत कोमल और खुद्दार भावनाएं हैं ...यहाँ प्रस्तुत करने हेतु आभार!

vijay kumar sappatti said...

bahut hi acchi aur pyaar kavita pyaar ke naam par .. ahsaaso se bhari hui ..

badhayi sweekar kare.

----------
मेरी नयी कविता " तेरा नाम " पर आप का स्वागत है .
आपसे निवेदन है की इस अवश्य पढ़िए और अपने कमेन्ट से इसे अनुग्रहित करे.
"""" इस कविता का लिंक है ::::
http://poemsofvijay.blogspot.com/2011/02/blog-post.html
विजय

shikha varshney said...

वाकई बिना मूल्य के भावनाएं व्यक्त करने का क्या औचित्य .
सुन्दर अभिव्यक्ति.

डॉ० डंडा लखनवी said...

सराहनीय लेखन कोटि-कोटि बधाई।
आपका होली के अवसर पर विशेष ध्यानाकर्षण हेतु.....
==========================
देश को नेता लोग करते हैं प्यार बहुत?
अथवा वे वाक़ई, हैं रंगे सियार बहुत?
===========================
होली मुबारक़ हो। सद्भावी -डॉ० डंडा लखनवी

Anonymous said...

What heyday isn't today?

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails