Tuesday, February 08, 2011

सहरा वो बसंती है ये गुलज़ार बसंती

(अमानत लखनवी की गज़ल)







है जलवा-ए-तन से दर-ओ-दीवार बसंती
पोशाक जो पहने है मेरा यार बसंती


गैंदा है खिला बाग़ में मैदान में सरसों
सहरा वो बसंती है ये गुलज़ार बसंती


गैंदों के दरख़तों में नुमाया नहीं गेंदे
हर शाख़ सर पे है ये दस्तार बसंती


मुंह ज़र्द दुप्पट्टे के आंचल में ना छुपाओ
हो जाए ना रंग-ए-गुल-ए-रुख़सार बसंती


फिरती है मेरे शौक़ पे रंग की पोशाक
ऊदी, अगरी चंपई गुलनार बसंती


है लुत्फ़ हसीनों की दो रंगी का 'अमानत'
दो चार गुलाबी हों तो दो चार बसंती

----अमानत लखनवी

25 comments:

रश्मि प्रभा... said...

मुंह ज़र्द दुप्पट्टे के आंचल में ना छुपाओ
हो जाए ना रंग-ए-गुल-ए-रुख़सार बसंती
subhanallah

Yashwant R. B. Mathur said...

बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं.
सादर

प्रवीण पाण्डेय said...

पीतवर्णी सुन्दर चित्र, बसन्त आया रे।

सदा said...

वाह ...बहुत ही सुन्‍दर ये बसन्‍ती चित्र और शब्‍द रचना लाजवाब ...।

Udan Tashtari said...

आपको एवं आपके परिवार को बसंत पंचमी पर हार्दिक शुभकामनाएं.

सादर

समीर लाल
http://udantashtari.blogspot.com/

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत ही सुंदर बासंती पोस्ट. हार्दिक शुभकामनाएं.

रामराम.

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत ही सुंदर बासंती पोस्ट. हार्दिक शुभकामनाएं.

रामराम.

विशाल said...

बहुत ही बढ़िया.
सलाम.

Chaitanyaa Sharma said...

सुन्दर चित्र...
माँ सरस्वती को नमन........बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें आपको भी......

राज भाटिय़ा said...

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
चित्र बहुत सुंदर लगे बचपन मे हम भी बहिनो ओर उस की सहेलियो के संग यह किकली खेलते थे, ओर खुब चक्कर आ जाते थे

मुकेश कुमार सिन्हा said...

tau rampuria ne sach kaha...ek khubsurat basant ritu ki tarah chahkti post...:)

Arvind Mishra said...

...तो पीला रंग है बसंत का ..उजास का उछाह का ..प्रेम का समर्पण का.. अनुराग का स्नेह का ..सम्बन्ध का संयोग का .... संसर्ग का सुवास का संबल का .....

Khare A said...

है लुत्फ़ हसीनों की दो रंगी का 'अमानत'
दो चार गुलाबी हों तो दो चार बसंती

sundar panktiyaan

basan panchmi ki hardik shubkamnaye

OM KASHYAP said...

मुंह ज़र्द दुप्पट्टे के आंचल में ना छुपाओ
हो जाए ना रंग-ए-गुल-ए-रुख़सार बसंती
बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं.

केवल राम said...

है लुत्फ़ हसीनों की दो रंगी का 'अमानत'
दो चार गुलाबी हों तो दो चार बसंती

आदरणीय मीनू खरे जी
सादर प्रणाम
आपके इस बसंती रंग ने हमें भी रंग दिया ..आपकी रचना बहुत गजब की है ...आपका आभार इस सुंदर प्रस्तुतीकरण के लिए

Meenu Khare said...

@केवल जी
जैसा की पोस्ट के शुरू और अंत दोनों में उल्लेखित है यह रचना अमानत लखनवी की है,मैंने इसे केवल आप तक पहुचाया भर है.आपने इसे पसंद किया इसका आभार.

संजय भास्‍कर said...

माँ सरस्वती को नमन........बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें आपको भी.....

निर्मला कपिला said...

मुंह ज़र्द दुप्पट्टे के आंचल में ना छुपाओ
हो जाए ना रंग-ए-गुल-ए-रुख़सार बसंती
वाह मीनू जी हर पँक्ति मे बसंती रंग बिखरे पडे हैं बधाई

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

बहुत प्‍यारी गजल।

वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

---------
ब्‍लॉगवाणी: एक नई शुरूआत।

अभिषेक मिश्र said...

सुन्दर चित्रों के साथ वासंतिक रचना. शुभकामनाएं.

डॉ० डंडा लखनवी said...

बसंत पर भावभीनी रचना के लिए बधाई।
=====================
कृपया पर्यावरण संबंधी इन दोहों का रसास्वादन कीजिए।
==============================
गाँव-गाँव घर-घ्रर मिलें, दो ही प्रमुख हकीम।
आँगन मिस तुलसी मिलें, बाहर मिस्टर नीम॥
-------+------+---------+--------+--------+-----
शहरीपन ज्यों-ज्यों बढ़ा, हुआ वनों का अंत।
गमलों में बैठा मिला, सिकुड़ा हुआ बसंत॥
सद्भावी-डॉ० डंडा लखनवी

Meenu Khare said...

धन्यवाद लखनवी जी.
आपके, ब्लॉग पर आने से मै सम्मानित महसूस कर रही हूँ.

आप द्वारा प्रेषित पर्यावर्णीय दोहे बहुत पसंद आए.बच्चो को
पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण की आवश्यकता समझाने सम्बन्धी
रचनाएँ यदि हों तो प्रेषित करें.मै रेडियो के लिए चाहती हूँ.

आपका ब्लॉग भी देखा.फ़ोलोवेर्स वाली पोस्ट बहुत अच्छी लगी.

सादर,

---
मीनू खरे

पूनम श्रीवास्तव said...

meenu ji
bahut bahut badhai .itni khoobsarat basant ki chhata bikherne ke liye.
tan aur man dono hi basanti rang me rang gaye.
bahut hi badhiya prastuti.
poonam

manu said...

मुंह ज़र्द दुप्पट्टे के न आंचल में छुपाओ
हो जाए न रंग-ए-गुल-ए-रुख़सार बसंती

वाह साहब..कितना प्यारा शे'र कहा है..

manu said...

मुंह ज़र्द दुप्पट्टे के न आंचल में छुपाओ
हो जाए न रंग-ए-गुल-ए-रुख़सार बसंती

वाह साहब..कितना प्यारा शे'र कहा है..

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails