कामकाजी महिला,
अपेक्षा और उलाहने के
दो सिरों के बीच
निरंतर पेंग भरता एक झूला...
जिसको दोनो सिरों पर
ठोकर मिलती है,
झूले की रफ्तार
कुछ और बढाने के लिए .
Tuesday, July 28, 2009
Sunday, July 26, 2009
उदासी
उदासी,
मेरी आँखों के ड्राइंग रूम में
बड़े इत्मिनान से बैठी थी
पलकों के सोफा सेट पर,
तुम्हारा फोन आया
और उदासी
शर्म से ज़मीन में गड़ गयी.
मेरी आँखों के ड्राइंग रूम में
बड़े इत्मिनान से बैठी थी
पलकों के सोफा सेट पर,
तुम्हारा फोन आया
और उदासी
शर्म से ज़मीन में गड़ गयी.
Wednesday, July 22, 2009
नाभिकीय ऊर्जा
नाभिकीय ऊर्जा
सुना है
नाभिकीय ऊर्जा की तकनीक से
सिर्फ एक चम्मच यूरेनियम से
चल सकेगी इक कार
सारी उम्र.
सच सच बताना
जो दर्द तुमने
मुझको दिया है,
उसे मुझे देने से पहले
क्या नाभिकीय ऊर्जा में बदल लिया था ?
सुना है
नाभिकीय ऊर्जा की तकनीक से
सिर्फ एक चम्मच यूरेनियम से
चल सकेगी इक कार
सारी उम्र.
सच सच बताना
जो दर्द तुमने
मुझको दिया है,
उसे मुझे देने से पहले
क्या नाभिकीय ऊर्जा में बदल लिया था ?
Monday, July 20, 2009
माँ का ख़त
माँ का ख़त
कल रात
इक ख़त को खोलते ही
बत्ती चली गयी ...
माँ वो ख़त
तुम्हारा ही है न ?
अँधेरे में मैंने
अक्षरों को सहला कर देखा था
बड़े मुलायम थे हर्फ़ .
कल रात
इक ख़त को खोलते ही
बत्ती चली गयी ...
माँ वो ख़त
तुम्हारा ही है न ?
अँधेरे में मैंने
अक्षरों को सहला कर देखा था
बड़े मुलायम थे हर्फ़ .
Subscribe to:
Posts (Atom)