Thursday, April 08, 2010

मशीनी ज़िन्दगी


दिन-रात
दौड़ती भागती
मेरी मशीनी ज़िन्दगी में,
मोबिल ऑयल हो तुम !
बेहद ज़रूरी,
नितांत आवश्यक.

20 comments:

संजय भास्‍कर said...

... बेहद प्रभावशाली अभिव्यक्ति है ।

Arvind Mishra said...

और मोबिल आयल क्या कहेगा मीनू जी ?

M VERMA said...

सटीक और सुन्दर
कुछ अलग सा

Meenu Khare said...

@अरविन्द जी क्या बताऊँ ? अभी तक मोबिल ऑयल की लिखी कोई कविता पढने को नहीं मिली, न ही कोई ब्लॉग...:)

Himanshu Pandey said...

हमेशा की तरह अलग ! सुन्दर प्रविष्टि ! आभार !

मनोज कुमार said...

शीर्षक से ही भावनाओं की गहराई का एह्सास होता है।

सुशीला पुरी said...

वाह ! कमाल है ! मैंने तो आजतक इन विषयों के बारे मे सोचा भी नही था ....,मोबिल आयल को प्रतीक बना कर आपने इतनी सुंदर प्रेम कविता रची है की मेरे पास शब्द कम पड़ गए हैं तारीफ के लिए .एक बार फिर गागर मे सागर .

Anonymous said...

एकदम नई नवेली उपमा दी आपने !!! सम्वेदना छूती कविता ! बधाई !

मनोज कुमार said...

बहुत अच्छी प्रस्तुति।
इसे 10.04.10 की चिट्ठा चर्चा (सुबह ०६ बजे) में शामिल किया गया है।
http://chitthacharcha.blogspot.com/

विवेक रस्तोगी said...

आवश्यकता

केवल निर्भर करता है कि कोई समझ पाता है कोई नहीं

amrendra "amar" said...

Mam Ekdam naya subject bahut accha laga padh ke ....Thanx

rashmi ravija said...

कमाल की सोच ...चंद पंक्तियों में सब कुछ कह दिया

दिगम्बर नासवा said...

वाह .. कुछ शब्दों में कही ज़रूरी और गहरी बात ... मोबिल आयिल हो तुम ... सच में कोई कोई मोबिल आयिल होता है जीवन में

Rohit Singh said...

मोबिल ऑयल भी प्रेम का प्रतीक होती है क्या बात है ....

अरुणेश मिश्र said...

अनिर्वचनीय ।

अरुणेश मिश्र said...

अनिर्वचनीय ।

poor-me/പാവം-ഞാന്‍ said...

തീര്‍ച്ചയായും,bilkul!!!

अविनाश वाचस्पति said...

जिंदगी मशीन और

मशीन जिंदगी हुई।

aradhana chaturvedi "mukti" said...

आम ज़िन्दगी के आम से बिम्ब आपकी कविता में आकर खास बन जाते हैं. इस कविता को चिट्ठाचर्चा में पढ़ चुकी थी, पर ब्लॉग खोलने पर मालवेयर वार्निंग आ रही थी इसलिये यहाँ नहीं आ पा रही ्थी. आपने आश्वासन दिया तो वार्निंग को कूद-फाँदकर आ गयी.
बड़ा खूबसूरत बिम्ब है-मोबिल ऑयल.

Meenu Khare said...

आभारी हूँ मुक्ति जी आपके इस सम्मान के लिए.

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails