Saturday, January 18, 2014
उन-सलाई शीर्षक से कुछ लघु-कविताएँ
(1) उन-सलाई,
रिश्तों की ऊष्मा को
सहेज आई.
(2) उन-सलाई,
नर्म फंदों की भाषा में
प्रेम की लिखाई.
(3) उन-सलाई,
जो बिटिया ने पकड़ी,
तो माँ मुस्काई.
(4) उन-सलाई की सखी,
नर्म धूप और चारपाई.
(5) ऊन-सलाई लाई
बच्चों की फीस, माँ की दवाई.
(6) माँ के बाद,
देख कर माँ की ऊन सलाई ,
आई बहुत रुलाई.
Subscribe to:
Posts (Atom)