Sunday, April 18, 2010
नर्सरी का दर्द
मैं
नर्सरी की भूमि हूँ.
मेरी कोख में
अनेक बीज बोए गए
अनेक बार
किंतु ज्यों ही
पनपे थे वे थोड़ा
कि
उखाड़ कर बो दिया गया
उन्हे
अन्यत्र कहीं
मेरी गोद सदा सूनी
जबकि
मैं बाँझ नहीं.
Thursday, April 08, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)