Saturday, March 19, 2011

मिस गुझिया वर्सेज़ मिस्टर गुलाल







होली के मौके पर देखो
कैसा मचा धमाल
मिस गुझिया तो होस्ट बनी है
घोस्ट बने मिस्टर गुलाल.

मिस गुझिया के लॉन में
भीड़ मची है भारी
ड्रम और टब रंगो से भरे हैं
पूरी है तैयारी.

पापड़,चिप्स,सेव,कचरियाँ
मिस गुझिया के फ्रेंड्स
नई-नई पोशाकें सबकी
नए नए है ट्रेंड्स.

मिस्टर घोस्ट के फ्रेंड्स की
जैसे ही हुई एंट्री
आगे बढ़ कर रोका जिसने
वो था मिस गुझिया का संतरी.

यह पार्टी है होली की
मिस गुझिया के नाम
केवल इन्सान ही शामिल
इसमें घोस्टों का क्या काम?

सुनकर आगबबूला हो गया
मिस्टर घोस्ट का ग्रुप सारा
फेक के मारा जो गुब्बारा
संतरी हुआ नौ दो ग्यारह

तभी वहां पर आ गई
गुझिया जी की सहेली
मिस पापड़ी को संग लिए
पिचकारी रानी बोली
खेल खेल में मचा दिया
तुमने क्या हुडदंग
आओ सब मिल होली
खेले एक दूजे के संग
आगे बढ़ कर सबने सबको
खूब मला गुलाल
कोई चेहरा हरा दीखता
कोई गाढा लाल
हर कोई अब घोस्ट ही लगता
हुलियारों की टोली
सबने सबको गले लगाया
और कहा
हैप्पी होली.

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails