Monday, July 10, 2017

कुछ हाइकु सावन के नाम


 
 
 
 
 
 


(१)
सावन आया
जग का हलाहल
पी लेंगे शिव|

(2)

है सूनापन
और भी गहराया
माहे सावन|

(३)
तुम न आए
उदास था गुलाब
रो पड़ी जूही|

(४)
किसने पढ़ी
समन्दर की पाती
चाँद के नाम|

(5)
(लघु कविता)
सावन आया
यह मैसेज
कोयल ने वायरल किया|

2 comments:

  1. बहुत ही सुंदर हाईकू, शुभकामनाएं.
    रामराम
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग

    ReplyDelete
  2. लघु कविता)
    सावन आया
    यह मैसेज
    कोयल ने वायरल किया|
    :) :) :)

    सभी हाइकु बेहतरीन

    ReplyDelete

धन्यवाद आपकी टिप्पणियों का...आगे भी हमें इंतज़ार रहेगा ...