वाह ! कमाल है ! मैंने तो आजतक इन विषयों के बारे मे सोचा भी नही था ....,मोबिल आयल को प्रतीक बना कर आपने इतनी सुंदर प्रेम कविता रची है की मेरे पास शब्द कम पड़ गए हैं तारीफ के लिए .एक बार फिर गागर मे सागर .
आम ज़िन्दगी के आम से बिम्ब आपकी कविता में आकर खास बन जाते हैं. इस कविता को चिट्ठाचर्चा में पढ़ चुकी थी, पर ब्लॉग खोलने पर मालवेयर वार्निंग आ रही थी इसलिये यहाँ नहीं आ पा रही ्थी. आपने आश्वासन दिया तो वार्निंग को कूद-फाँदकर आ गयी. बड़ा खूबसूरत बिम्ब है-मोबिल ऑयल.
... बेहद प्रभावशाली अभिव्यक्ति है ।
ReplyDeleteऔर मोबिल आयल क्या कहेगा मीनू जी ?
ReplyDeleteसटीक और सुन्दर
ReplyDeleteकुछ अलग सा
@अरविन्द जी क्या बताऊँ ? अभी तक मोबिल ऑयल की लिखी कोई कविता पढने को नहीं मिली, न ही कोई ब्लॉग...:)
ReplyDeleteहमेशा की तरह अलग ! सुन्दर प्रविष्टि ! आभार !
ReplyDeleteशीर्षक से ही भावनाओं की गहराई का एह्सास होता है।
ReplyDeleteवाह ! कमाल है ! मैंने तो आजतक इन विषयों के बारे मे सोचा भी नही था ....,मोबिल आयल को प्रतीक बना कर आपने इतनी सुंदर प्रेम कविता रची है की मेरे पास शब्द कम पड़ गए हैं तारीफ के लिए .एक बार फिर गागर मे सागर .
ReplyDeleteएकदम नई नवेली उपमा दी आपने !!! सम्वेदना छूती कविता ! बधाई !
ReplyDeleteबहुत अच्छी प्रस्तुति।
ReplyDeleteइसे 10.04.10 की चिट्ठा चर्चा (सुबह ०६ बजे) में शामिल किया गया है।
http://chitthacharcha.blogspot.com/
आवश्यकता
ReplyDeleteकेवल निर्भर करता है कि कोई समझ पाता है कोई नहीं
Mam Ekdam naya subject bahut accha laga padh ke ....Thanx
ReplyDeleteकमाल की सोच ...चंद पंक्तियों में सब कुछ कह दिया
ReplyDeleteवाह .. कुछ शब्दों में कही ज़रूरी और गहरी बात ... मोबिल आयिल हो तुम ... सच में कोई कोई मोबिल आयिल होता है जीवन में
ReplyDeleteमोबिल ऑयल भी प्रेम का प्रतीक होती है क्या बात है ....
ReplyDeleteअनिर्वचनीय ।
ReplyDeleteअनिर्वचनीय ।
ReplyDeleteതീര്ച്ചയായും,bilkul!!!
ReplyDeleteजिंदगी मशीन और
ReplyDeleteमशीन जिंदगी हुई।
आम ज़िन्दगी के आम से बिम्ब आपकी कविता में आकर खास बन जाते हैं. इस कविता को चिट्ठाचर्चा में पढ़ चुकी थी, पर ब्लॉग खोलने पर मालवेयर वार्निंग आ रही थी इसलिये यहाँ नहीं आ पा रही ्थी. आपने आश्वासन दिया तो वार्निंग को कूद-फाँदकर आ गयी.
ReplyDeleteबड़ा खूबसूरत बिम्ब है-मोबिल ऑयल.
आभारी हूँ मुक्ति जी आपके इस सम्मान के लिए.
ReplyDelete