Saturday, May 07, 2011

माँ का खत

(मदर्स-डे पर माँ के लिए)



कल रात

इक खत को खोलते ही

बिजली चली गई.

माँ वो खत तुम्हारा ही है ना ?

अँधेरे में मैंने अक्षरों कों सहला कर देखा था

बड़े मुलायम थे हर्फ.

उन मुलायम हर्फों में बसी हैं

छोटे-छोटे रोजमर्रा के कामों को

ठीक से कर लेने की

वो ढेर सारी हिदायतें

जो तुम हर रोज दिया करती थी मुझे ऐसे

जैसे कि पहली बार बोल रही हो.

वो जूस के ग्लास

जो हर घंटे रख जाती थी तुम मेरी स्टडी-टेबल पर

परीक्षा के दिनों में

बिना भूले,

वो ढेर सारे कलफ लगे सूट और साडियाँ

जो तुम खुद धोकर रख जाती थी मेरी अलमारी में

हर रोज,बिना थके

क्यों कि तुम्हे मालूम था कि मुझे कॉटन कपड़े पसंद हैं,

वो शहद से मीठी तुम्हारी आवाज़,

वो हर पल दुआ देती तुम्हारी जुबां,

मुझसे जुदा होने पर बेहद नम

तुम्हारी वो दो आँखें,

हाँ माँ!

ये सब कुछ बसता है

तुम्हारे खत के उन मुलायम हर्फों में

जो मैंने अभी तक पढ़ा नहीं हैं

जो मैंने अभी केवल छुआ है.

12 comments:

  1. हाँ माँ!

    ये सब कुछ बसता है

    तुम्हारे खत के उन मुलायम हर्फों में

    जो मैंने अभी तक पढ़ा नहीं हैं

    जो मैंने अभी केवल छुआ है.
    tumko padhna yaani pyaar ko padhna

    ReplyDelete
  2. वो कोमल भाव अभी तक अनछुये हैं।

    ReplyDelete
  3. तुम्हारे खत के उन मुलायम हर्फों में
    जो मैंने अभी तक पढ़ा नहीं हैं
    जो मैंने अभी केवल छुआ है.

    बेहद नाजुक से अहसास है इन शब्‍दों में ...आभार ।

    ReplyDelete
  4. वाह, नितांत मर्म को सहलाती एक सुंदर कविता

    ReplyDelete
  5. मदर्स डे पर उम्दा प्रस्तुती! बधाई!

    ReplyDelete
  6. हाँ माँ!

    ये सब कुछ बसता है

    तुम्हारे खत के उन मुलायम हर्फों में

    जो मैंने अभी तक पढ़ा नहीं हैं

    जो मैंने अभी केवल छुआ है.
    बहुत सुंदर प्रस्तुति, धन्यवाद

    ReplyDelete
  7. meenu ji
    sach likha hai aapne .
    maato bina kahe hi hamare dil ki baat ko badi aasaani se samajh jaati hai ,jaane kaise .har jimmedariyan bachcho ke liye maa hans kar badi kushlata ke saath uthaleti hain .aakhir maa jo thahri .unse jyaada bachcho ki muk bhashha ko bhala aur koun jaan sakata hai .
    isiliye to maako bhagvaan ka darja diya gaya hai .
    modhers day ke awsar par maa ko shat -shat naman
    poonam

    ReplyDelete
  8. बहुत ही अच्छा लिखा है आपने.
    मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

    सादर

    ReplyDelete
  9. हाँ माँ!

    ये सब कुछ बसता है

    तुम्हारे खत के उन मुलायम हर्फों में

    जो मैंने अभी तक पढ़ा नहीं हैं

    जो मैंने अभी केवल छुआ है.

    बहुत सुंदर संवेदनशील भाव मीनूजी...... मन को छू गयी आपकी रचना

    ReplyDelete
  10. सामयिक कविता, शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  11. सुंदर कविता ......... हैप्पी मदर्स डे

    ReplyDelete

धन्यवाद आपकी टिप्पणियों का...आगे भी हमें इंतज़ार रहेगा ...