वाह मीनू जी वाह आज असली मज़ा आया है.इसके पहले की इस वायरस को औन्धे मुंह गिराने के लिए कोई टीका विकसित हो जरा जल्दी जल्दी इस वायरस की प्रतियाँ फैला दो. चलो आज के दिन हम मिल कर कुछ अच्छा करें और भगवान से मनाएं की भगवान करे सारे ज़माने को ही जुकाम हो जाए !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
चंद पंक्तिया ही लिखी है लेकिन दिल के भावो की जिस तरीके से आपने प्रस्तुत किया है वो काबिले तारीफ है. मेरी बधाई स्वीकार करे. हम दोनों में फर्क मात्र इतना है की आप अपने दिल के भावो को शब्दों में पिरो कर कविता लिखती है औरमैं उन्ही भावो से गुफ्तगू करता हूँ. आपका भी मेरी गुफ्तगू में स्वागत है. www.gooftgu.blogspot.com
मान गये मीनू जी ! तुसी ग्रेट हो !!!!! आपकी इस खुबसूरत कविता के जवाब में मेरी एक कविता ----- 'आसमान में चाँद है ,तारे हैं और मै भी अब धरती पर नही हूँ .' -------------------------हार्दिक बधाई .
, प्यार छुपाए नहीं छुपता..
ReplyDeleteवाह..,सुंदर.
प्यार का वायरस जबरदस्त होता है, इसलिए तो छुपाए नहीं छिपता।
ReplyDeleteवाकई प्यार छुपाये नही छुपता
ReplyDeleteऔर फिर छीकें आने लगती हैं
यह तो फ्लू है. भगवान बचाये. मैं तो पहले ही वैक्सीनेशन करा चुका हूं.
ReplyDeleteबार-बार आने वाली
ReplyDeleteमेरी छींकों की आवाज़ से
गूँजने लगी है दुनिया
सच कहते है न
प्यार छुपाए नहीं छुपता!!
बिल कुल सही कहा दी..... आपने.... प्यार छुपाये नहीं छुपता....
वाह ... वेलेंटाइन डे पर क्या कमाल का लिखा है .... वाकई प्यार छिप नही पाता ......
ReplyDeleteवाह मीनू जी वाह आज असली मज़ा आया है.इसके पहले की इस वायरस को औन्धे मुंह गिराने के लिए कोई टीका विकसित हो जरा जल्दी जल्दी इस वायरस की प्रतियाँ फैला दो. चलो आज के दिन हम मिल कर कुछ अच्छा करें और भगवान से मनाएं की भगवान करे सारे ज़माने को ही जुकाम हो जाए !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
ReplyDeleteआह! सर्दियां आईं नहीं कि चारों तरफ बस प्यार ही प्यार (फैल जाता है, हर रूमाल में)
ReplyDeleteओह तो यह संक्रमण आपका फैलाया हुआ है ?
ReplyDeleteचंद पंक्तिया ही लिखी है लेकिन दिल के भावो की जिस तरीके से आपने प्रस्तुत किया है वो काबिले तारीफ है. मेरी बधाई स्वीकार करे. हम दोनों में फर्क मात्र इतना है की आप अपने दिल के भावो को शब्दों में पिरो कर कविता लिखती है औरमैं उन्ही भावो से गुफ्तगू करता हूँ. आपका भी मेरी गुफ्तगू में स्वागत है.
ReplyDeletewww.gooftgu.blogspot.com
हा हा हा ....बहुत बढ़िया.....एंटी वायरस की खोज शुरू हो जायेगी....
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर.
ReplyDeleteरामराम.
ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो,
ReplyDeleteफसले कम रखो दिल मिलाते रहो।
छींक कैसी भी हो ग़म ना करो,
एक सितारा बनो और जगमगाते रहो।
मान गये मीनू जी ! तुसी ग्रेट हो !!!!! आपकी इस खुबसूरत कविता के जवाब में मेरी एक कविता -----
ReplyDelete'आसमान में
चाँद है ,तारे हैं
और मै भी अब
धरती पर नही हूँ .'
-------------------------हार्दिक बधाई .
बिलकुल नये रूपकों से गढ़ी गयी कविता ।
ReplyDeleteशानदार ।
वाइरस तो खतरनाक भी हो सकता है क्योंकि यह बहुत जल्दी अपने गुण धर्म बदल लेता है
ReplyDeletehmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmm बहुत खूब.............
ReplyDeleteसही कहा प्यार कब छिपा है छिपाने से ..बेहतरीन शुक्रिया
ReplyDeleteबार-बार आने वाली
ReplyDeleteमेरी छींकों की आवाज़ से
गूँजने लगी है दुनिया
सच कहते है न
प्यार छुपाए नहीं छुपता!!!
बहुत सुन्दर. प्यार का क्या अन्दाज़ है!!
एक दम अनोखा...मजा आ गया मीनू जी..
ReplyDeleteबाप रे बाप! दूर से टिप्पणी पोस्ट कर रही हूँ. की-बोर्ड को हाथ नहीं लगाया. रुमाल रखकर टाइप कर रही हूँ. कहीं ये संक्रमण हमें न हो जाये.
ReplyDeletehe he pyar ka virus.. kya baat hai :)
ReplyDeleteकम शब्दों में प्यारी अभिव्यक्ति---। पूनम
ReplyDeleteअरे मीनू जी ! प्यार का जुकाम तो सर चढ़ के बोलता है खुदा खैर करे!
ReplyDelete